बेगूसराय जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिले, सभी राजस्व न्यायालय में मुकदमा दायर करने पर नंबर नहीं दिया जाता है:- वशिष्ठ कुमार अम्बष्ट

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाह से मिलकर जिले की राजस्व न्यायालय की समस्याओ को लेकर मिला। प्रतिनिधिमंडल मे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, महासचिव अजय कुमार एवं पूर्व अध्यक्ष दिवानी मामलो के अधिवक्ता बशिष्ठ कुमार अम्बष्ट सामिल थे। वशिष्ठ कुमार अम्बष्ट ने कहां की अपर समाहर्ता का न्यायालय में सालो से ठप रहने, समाहर्ता सहित जिले के सभी राजस्व न्यायालय मे मुकदमा दायर करने के ऊपरांत मुकदमा नं नहीं दिये जाने की ओर समाहर्ता को ध्यान आकृष्ट किया। दायर करने वक्त मुकदमा नं नही दिये जाने पर मजबूत विपक्षी फाईल ही गायब करवा देते हैं जिसका खामियाज़ा मुवक्किल और वक़ील दोनो को भुगतना पड़ता है। जिले के अंचल कार्यालय मे बाजाप्ता नकल आवेदन की रिसीविंग नही दी जाती है। सदर एसडीओ ईजलास पर नहीं बैठते हैं और चुने हुए वादो की सुनवाई चेम्बर मे करलेते हैं और विपक्षी को पता भी नहीं चल पाता है। अभिलेखागार मे नकल के लिए अप्रत्याशित घूस मांगते हैं। समाहर्ता सहित जिले की अन्य सभी राजस्व न्यायालय द्वारा कॉजलिस्ट अधिवक्ता संघ को अब नही भेजी जाती है, जिससे मुवक्किल को अगली तारीख का पता नहीं चल पाता है समाहर्ता महोदय ने केश फाईल के वक्त टोकन नं देने तथा अन्य समस्याओ को अगले माह तक सुधार करने का आश्वासन दिया है।

  

Related Articles

Post a comment