

बाल विवाह से होने वाली हानि पर चर्चा
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Dec-2022
- Views
मोतिहारी:-- केसरिया प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पटखोलिया पंचायत में सेव द चिल्ड्रन यूनिसेफ महिला बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के उड़ान परिजनों के तहत बाल विवाह टास्क फोर्स एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक मुखिया भोला कुमार के अध्यक्षता में किया गया जिसमें सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा समिति का उद्देश्य एवं बाल विवाह से होने वाली हानि के बारे में उदाहरण देते हुए सभी को जानकारी दिया।साथ ही बच्चों के अधिकार के प्रति भी जानकारी दिया गया बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में बताते हुए कानूनी प्रावधान के बारे में बताया गया साथ ही मुखिया भोला कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रेम प्रसंग में बच्चा पलायन कर जाते हैं जिसके चलते लड़का के ऊपर पोक्सो एक्ट लग जाता है और लड़की को छूट दिया गया है दोनों को समान रूप से सजा का प्रावधान होता तो बेहतर होता ताकि लड़की के भी मन में डर पैदा होता कि ऐसा काम ना करें इस बैठक में विकास मित्र मनोरमा कुमारी उप मुखिया रमेश कुमार पीआर एस रंजीत कुमार हरी लाल पासवान सहित सरपंच के साथ-साथ सदस्य आंगनबाड़ी सेविका रानी कुमारी ,विवेक कुमार आवास सहायक जीविका से सुगंधि कुमारी ,आनन्द मोहन,पंचायत सचिव हीरामन राम,बलिराम गिरी, मो असलम, परवेज आलम घुसरुल इस्लाम उपिस्थत रहे।

Post a comment