बेगूसराय में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार राशि वितरण



*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*


बेगुसराय में बाल विकास परियोजना के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 81 डरहा में कुपोषण और स्कूली शिक्षा पूर्व अभियान पर आंगनबाड़ी केंद्र  सेविका मंजू देवी ने हमारे संवाददाता नेहा कुमारी को बताई की 16000  रूपया बच्चों के बीच वितरण किया जाना है। केंद्र पर निबंधित 40 बच्चों के बीच पोशाक राशि 16000  एवं धात्री महिलाओं के लिए पोषाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर  उपस्थित ग्राम पंचायत राज बागवन के मुखिया योगेंद्र राय  ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से हमारे समाज के खास करके दलित महादलित वर्ग के बच्चों के बीच स्कूल पूर्व शिक्षा की व्यवस्था की गई है,  बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु खेल सामग्री भी उपलब्ध कराए गए हैं ,साथ ही साथ उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने पोशाक के लिए राशि दे रही है। इस पोषक क्षेत्र के लोगों से मैं अपील करता हूं कि आप लोग इस योजना का लाभ लें ,अपने बच्चों को नियमित आंगनवाड़ी केंद्र पर भेजें और आप लोग भी इस केंद्र से जुड़े रहें ।बहुत सारी सुविधाएं चाहे वह बच्चों के टीकाकरण से हो, प्रसव से हो, प्रसव  पूर्व उनके टीकाकरण से हो इत्यादि सुविधाएं इस केंद्र से प्रदान की जाती है। मौके पर सहायका रंजन देवी, दाय रानी देवी, महारानी कुमारी,संजू देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment