

पटना में सूखे नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है,पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार।।
- by Ashish Pratyek Media
- 10-Jan-2023
- Views
पटना:-राजधानी में सुखे नशे का कारोबार कर वाले दो युवको को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एसआई प्रमोद कुमार अपने दल बल के साथ दो युवक को पकड़ा तो युवक के पास के एक अफीम का पैकेट मिला बताया जा रहा है की ये बड़े तस्कर गैंग से संबंध रखने वाले सुखे नशे के सौदागरों से संपर्क में है जिसका खुलासा पकड़ में दोनों शांतिर ड्रग पैडलरों ने किया है।वही इस पूरे मामले पर पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया की पकड़ में आया ड्रैग पैदलर एक गया के रामपुर का गौरवनन्दन उर्फ़ मोनू तो दुसरा रौशन उर्फ़ बिटटू पटना के सुल्तानगज का निवासी है ,पकड़ में आये ड्रग पैडलरो के पास से एक किलो से ज्यादा अफ़ीम बरामद किया गया जिसकी बाजार में कीमत पच्चीस लाख़ आंकी जा रही है ,पुलिस दोनों से पूछताछ कर इसके पूरे नक्शा को खंगालने में जुट गई है !

Post a comment