बेगूसराय में प्रेम प्रसंग के कारण छोटे भाई ने बड़े भाई को करा दी हत्या,बछवारा थाना क्षेत्र के के चर्चित शिवम कुमार राय हत्याकांड का खुलासा 3 अपराधी हुए गिरफ्तार।

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



  बेगुसराय बछवाड़ा थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को को सात बजे शाम में बछवारा थाना क्षेत्र के रानी तीन निवासी मोहन राय के पुत्र शिवम कुमार राय के भाई सुभम कुमार के साथ कादराबाद मेला देखने पल्सर मोटरसाईकिल से जा रहे थे तभी इंडियन ऑयल का गैस पाईप लाईन का नवनिर्मित कार्यालय से करीब 25 कदम आगे मोटरसाईकिल पर सवार अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर शिवम कुमार को जख्मी कर दिया एवं पल्सर मोटरसाईकिल लेकर भाग गया।


जख्मी शिवम कुमार का ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में बछवाड़ा थाना कांड सं0 133 / 23. कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, पु०अ०नि० अरबिन्द कुमार सुमन, अपर थानाध्यक्ष बछवाड़ा थाना सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना एवं जिला असूचना इकाई को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना  आसूचना संकलन सी०सी०टी०मी० फूटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी  सुभम कुमार पिता मोहन राय  रानी-3 निवासी इसके साथ जिराजकिशोर कुमार पिता कैलास झा रानी 3 निवासी इसके बाद चाँदनी कुमारी पति स्व०शिवम कुमार घर रानी 3 थाना- बछवाड़ा जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पछताछ के दौरान  गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा हत्या की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया जिसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कारतूस एवं लूटी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।

*घटना का कारण :-*                                            मृतक शिवम कुमार गुजरात में कम्पनी में कार्य करता था। इसी बीच इनकी पत्नी का अपने देवर मृतक का भाई सुभम कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक शिवम कुमार घटना के 15 दिन पहले ही घर आया था और अपने पत्नी को अपने साथ गुजरात ले जाना चाहता था जिसके कारण पत्नी एवं भाई सुभम कुमार को नगवार लगा तथा अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र रचा गया।  30 अप्रैल को को सुभम कुमार अपने भाई शिवम को मेला देखाने के बहाने ले गया जहाँ सुभम कुमार का दोस्त राजकिशोर कुमार योजना के अनुसार पहले से ही हथियार के साथ घटना स्थल पर मौजूद था। घटनास्थल के पास पहुॅते ही पैसा खो जाने के बहाना बनाकर गाड़ी रोकर सुभम पैसा खोजने लगा इसी बीच राजकिशोर कुमार ने शिवम कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया गया तथा पल्सर मोटरसाईकिल ले चला गया तथा घटना को लूट में हत्या होने का स्वरूप देने की कोशिश की गई।

  

Related Articles

Post a comment