मुजफ्फरपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया भूकंप सुरक्षा सप्ताह



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : जिला भूकंप की दृष्टि से जोन 4 के अंतर्गत आता है जो कि भूकंप के प्रति अत्यंत संवेदनशील जिलों की श्रेणी है। भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा है जिसमें व्यापक स्तर पर संरचनात्मक, पर्यावरण व जानमाल की क्षति होती है। भूकंप से निपटने के प्रमुख उपायों में भूकंप रोधी भवन, अर्थक्वेक रिस्पांस, भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के प्रति प्रशिक्षित होना व जागरूकता है। इसी दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 15 से 21 जनवरी 2023 तक मनाया जा रहा है।


इस क्रम में प्रणव कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के निर्देशानुसार, 19 जनवरी यानी आज एमआईटी के मुख्य सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर एवं जिला शिक्षा विभाग मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2022 एवं 'सुरक्षित शनिवार' मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, सहायक आचार्यों, शिक्षकों तथा निजी विद्यालयों के संचालकों का एक दिवसीय भूकंप सुरक्षा जागरूकता एवं भूकंप रोधी भवन निर्माण तकनीक पर संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार , अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर रहे। कार्यक्रम मे विभा कुमारी, डी.पी.ओ. सर्व शिक्षा अभियान, मुजफ्फरपुर, रश्मि सिंह, जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर असरुद्दीन, जिला समन्वयक, सुरक्षित शनिवार, मुजफ्फरपुर   सहित  मे शिक्षक, पिरामल द्वारा संचालित  प्रोजेक्ट छलांग के कर्मी, निजी स्कूल संचालक, आपदा मित्र उपस्थित रहे.


उक्त प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर ने कहा कि भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली आपदा है, जिसका व्यापक प्रभाव प्रमुख रुप से भवनों पर पड़ता है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक भूकंप रोधी भवन बनाए जाएं तथा विद्यालयों को भूकंप के प्रति सूचित किया जाए. विभा कुमारी, डी.पी.ओ. सर्व शिक्षा अभियान, मुजफ्फरपुर, ने कहा ये अच्छी पहल है तथा  शिक्षा विभाग सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ-साथ समुदाय को जागरूक करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कृत-संकल्पित है।

 

सुश्री रश्मि सिंह, जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर ने कहा की भूकंप से बचाव के लिए जागरूकता तथा  संरचनाओं को भूकंपरोधी बनाना बेहद महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि ऐसे जीवनरक्षक कार्यक्रम से युवाओं को भी जोड़ा जाए.


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर विजय कुमार एवं प्रोफेसर आकाश प्रियदर्शी, असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग सह प्रभारी पदाधिकारी, अर्थक्वेक सेफ्टी क्लीनिक, मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (एम.आई.टी) मुजफ्फरपुर द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को भूकंप निर्माण तकनीक पर प्रशिक्षित किया गया तथा शिक्षकों को भूकंप सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए, जिनका उपयोग करके विद्यालयों को भूकंप आपदा के प्रति अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है। प्रोफेसर विजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला भूकंप जोन 4 के अंतर्गत आता है जोकि अत्यंत संवेदनशील जिलों की श्रेणी है। हम लोग भूकंप के प्रभाव को केवल जागरूकता एवं मजबूत और टिकाऊ भवन निर्माण से ही कम कर सकते हैं। प्रोफ़ेसर आकाश प्रियदर्शी द्वारा अर्थक्वेक सेफ्टी क्लीनिक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई जहां शिक्षक तथा विद्यार्थी भ्रमण कर भूकंप रोधी भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


मो० साकिब खान, कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रतिभागियों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत की जाने वाली गतिविधियों, विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना तथा विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के गठन पर जानकारी दी गई। विद्यालय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हितभागियों को इस प्रक्रिया में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया. मो साकिब खान ने कहा कि विद्यालय समुदाय के केंद्र बिंदु होते हैं तथा विद्यालयों के माध्यम से समाज तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण संबंधित जागरूकता का प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा सकता है.


कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ टीम ने भूकंप से बचाव तथा भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के बारे में मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया. शिक्षकों द्वारा भी विभिन्न बचाव तकनीकों पर अभ्यास किया गया, साथ ही, शिक्षकों ने अर्थक्वेक सेफ्टी क्लीनिक का भ्रमण कर भूकंप सुरक्षा तथा भवन निर्माण तकनीक पर जानकारी प्राप्त की।

उक्त कार्यक्रम का संचालन गोपाल फलक, प्रसिद्ध चित्रकार एवं प्रधानाचार्य, मध्य विद्यालय, काँटी कस्बा , मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया।

  

Related Articles

Post a comment