बखरी नगर परिषद चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच हुई जमकर मारपीट

चंद्र किशोर पासवान

बखरी,बेगुसराय


बेगुसराय बखरी नगर पार्षद चुनाव में वार्ड नंबर 7  के शकरपुरा से खडे़ दो पार्षद उम्मीदवार  के बीच रविवार को शकरपुरा चौक पर जमकर मारपीट हुई जानकारी के अनुसार निवर्तमान उपमुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ मंटून सिंह की पत्नी कल्याणी देवी के परिवार के सदस्य पर विपक्षी प्रत्याशी  रूबी देवी के पति सुनील कुमार पंकज सिंह मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया जिसमें पंकज सिंह का कहना है वह लोग सब को पूरा चौक के स्थित रविवार को जनसंपर्क यात्रा में इसी क्रम में विपक्षी राकेश कुमार उर्फ लालू सिंह अजय सिंह रितेश उर्फ राजाराम सिंह आले कुमार ने उन्हें टारगेट करते हुए एकमत होकर मारपीट करना शुरू कर दिया पंकज कुमार ने मारपीट के क्रम में 45000 सोने का सिकरी और 10,000 मूल का मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया है इधर इसी संबंध में पूछे जाने पर निवर्तमान उपमुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ मंटून सिंह ने पंकज के आरोप को मनगढ़ंत और झूठा बताया कहा जाता है कि सहानुभूति लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य पर बेजा आरोप लगाया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है

  

Related Articles

Post a comment