जमीनी विवाद में मारपीट एवं गोलीबारी एक किशोर को लगी गोली

रिपोर्ट:- रवि वर्मा/ रोहतास

इस समय की बड़ी खबर रोहतास जिले के करगहर से है जहां जमीन से जुड़े विवाद में दो पक्षों में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए करगहर के सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायल किशोर की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के गुफरान आलम के रूप में हुई है। जिसके छाती एवं हाथ में गोली लगी हुई है फिलहाल करगहर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं इस मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। वहीं सूचना के बाद करगहर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। 

  

Related Articles

Post a comment