एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन ।

रक्सौल-पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के चंपापुर पंचायत के बंगरी ग्राम में स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पति श्रीकांत दुबे एवं चम्पापुर मुखिया पति शमशुल जोहा ने फीता काटकर किया। शिविर का नेतृत्व हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने किया।उक्त जांच शिविर में चंपापुर, लक्ष्मीपुर,पोखरिया,चैनपुर, मंगुराहा,भैरवा टोला, भवानीपुर,कटगेनवा,मनना, बेलहिया,मुसहरी,बैरिया व बलुवा इत्यादि गांवों के ग्रामवासी अपना एवं परिचित रोगियों के साथ लगभग 4 सौ की संख्या में पहुंचकर ईलाज कराया। वहीं ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क दवा भी दिया गया। उक्त जांच शिविर में डॉ.सुजीत कुमार के साथ डॉ.अलिंद किशोर,डॉ.एम.आजम,डॉ. अरुणिमा,डॉ.सोनाली गुप्ता,डॉ. अबरार अहमद एवं डॉ. संजय मिश्रा सहित अन्य नर्सिंग कर्मियों एवं सहयोगियों के साथ जन सेवा एवं अपना परामर्श दिया।

  

Related Articles

Post a comment