

मधुबनी-ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में नशा मुक्ति अभियान पर सेमिनार का भव्य आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jun-2023
- Views
किशोर क़ुमार ब्यूरो
मधुबनी नगर के लहेरियागंज में स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में स्वदर्शन भवन के सभागार में नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन ब्रह्मकुमारी संस्थान के मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डा.बनारसी लाल, डीडीसी विशाल राज,जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. बनारसी लाल ने कहा कि संस्थान की ओर से पिछले 35 वर्षों से देशभर में नशामुक्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल विंग के बीच तीन साल के लिए एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत देशभर में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर दस करोड़ लोगों को नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और सामाजिक संस्थाओं में लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सेमिनार, मोटिवेशनल वर्कशॉप के जरिए जागरूक किया जा रहा है। इसका परिणाम है कि आज लाखों लोग नशामुक्त होकर आध्यात्मिक जीवनशैली के साथ जी रहे हैं। हजारों परिवारों में खुशियां लौटी हैं।कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव ने कही कि संस्थान के नशा मुक्त अभियान से समाज में आर्थिक उन्नति एवं अपराध पर रोकथाम लगने की आशा जाहिर की।डीडीसी विशाल राज ने कहा कि युवा वर्ग नशा से दूर रहेंगे तो देश की युवा शक्ति विश्व का नेतृत्व करेगा।संस्थान के व्यशन मुक्त अभियान के सफल होने में सभी लोगों के सहयोग करने का अपेक्षा की।कार्यक्रम में कश्मीर से आये राजीव धवन ने कहा कि नशा समाज का सबसे ज्वलंत समस्या बताया।नशा से होने वाले दुष्परिणाम एवं शारिरीक व मानसिक संतुलन खराब होने की विस्तार से चर्चा की।नशा की आदत में तम्बाकू, शराब,सिगरेट जैसे नशाओं का सेवन बंद करने का प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। आगत गणमान्य लोग एवं अतिथियों का स्वागत सेवा केन्द्र की संचालिका संगीता एवं विभा बहन ने किया।कार्यक्रम में विपार्डा के प्रशिक्षक डा.संजय कुमार ने नशामुक्ति से छुटकारा पाने के लिए राजयोग अपनाने एवं व्यशन पर रोक लगाने में लोगों से सहयोग देने का निवेदन किया।कार्यक्रम में पूर्व एम एलसी सुमन महासेठ,उप मेयर अमानुल्लाह खान,डीसीएलआर संजय कुमार, राजस्व पदाधिकारी रंधीर कुमार, राजनगर के बीडीओ सहित लोगों ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन ब्रजराज भाई ने किया!
इस मौके पर डॉ. बनारसी लाल ने कहा कि तीन माह में देशभर में रिकार्ड 1654 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनसे पांच लाख लोगों को संदेश देकर 380860 लोगों को नशामुक्ति की प्रतिज्ञाएं कराईं गईं। इनमें राजस्थान ने सबसे ज्यादा 1027 कार्यक्रम आयोजित कर रिकार्ड बनाया है। अपराध का एक बड़ा कारण नशा भी है। ऐसे में जेल में भी ब्रह्माकुमार भाई-बहनें जाकर कैदी-बंदियों को जेल से बाहर आने पर नशे से दूर रहने का संकल्प करा रहे हैं। उन्हें राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण देकर आध्यात्मिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता दीदी ने बताया कि सेवाकेंद्र पर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक नि:शुल्क राजयोग मेडिटेशन सिखाया जाता है। साथ ही जो व्यक्ति नशा छोडऩे के लिए इच्छुक हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जाएगी।

Post a comment