मुख्यमंत्री नीतीश के द्वारा 117 पुलिस वाहनों का लोकार्पण।।


पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास 1 अणे मार्ग के सामने पूर्वाह्न 10:30 बजे आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार ने 117 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर

रवाना किया। इन वाहनों से सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं मानव व्यापार निषेध को

सुदृढ़ करने में बिहार पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी। 117 वाहनों में से यातायात थानों के लिए

56, नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग के लिए 23 और मानव तस्करी रोकथाम के लिए 38 वाहनों का

चयन हुआ है, जो आपात स्थितियों में आम लोगों के लिए मददगार साबित होंगे। नेशनल

हाइवे पेट्रोलिंग वाहन सड़क दुर्घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभाएगा ।

हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों में 4D स्पीड रडार के साथ-साथ एविडेंस कैमरा युक्त ऑटोमेटिक

ई- - चालान की भी सुविधा उपलब्ध है। लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार, श्री

सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

*यातायात थानों हेतु 56 वाहन*


• बिहार राज्य अन्तर्गत पूर्व से 12 जिलों में यातायात थाना कार्यरत था, शेष 28 जिले (पुलिस

जिला बगहा एवं नवगछिया सहित ) में 01-01 यातायात थाना एवं पुलिस उपाधीक्षक

(यातायात) की स्वीकृति दी गई है।

• इन यातायात थानों के सम्यक कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रत्येक थाने में 02 वाहन अर्थात् कुल 56

नये वाहनों की खरीद की गई है जिसे जिलों की यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा एवं

यातायात संचालन में अपेक्षित सहायता मिलेगी ।


*राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती हेतु 23 वाहन*


• सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु की सर्वाधिक 44: घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर घटित हुई है

जिसका मुख्य कारण अप्रभावी प्रवर्तन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया रहा है।

• दुर्घटनाओं में हो रही इन मृत्यु को नियंत्रित करने हेतु राजमार्ग पेट्रोल योजना के तहत 1560

मानव-बल की स्वीकृति दी गई है एवं प्रथम चरण में कुल 23 राजमार्ग गश्ती वाहन (विभिन्न

उपकरणों सहित) का क्रय किया गया है।

• इन वाहनों के माध्यम से सर्वाधिक दुर्घटना प्रवण चार राष्ट्रीय राजमार्गों - 28, 30, 31 एवं 57

पर कुल 1125 कि०मी० की दूरी (प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एक वाहन) को आच्छादित किया

जा रहा है।

• इन वाहनों में अत्याधुनिक 4D स्पीड रडार के साथ Evidence Camera युक्त ऑटोमैटिक

ई-चालान की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही आपात स्थिति के लिए गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक

कोन, फोल्डेबुल स्ट्रेचर आदि अन्य उपकरणों से लैस किया गया है।

• इन वाहनों को डायल 112 से Integrate किया गया है जो राजमार्गों पर सड़क दुर्घटना की

स्थिति में First Responder के रूप में भूमिका अदा करेगा।


*मानव तस्करी रोकथाम हेतु 38 वाहन*

राज्य के सभी जिलों में मानव तस्करी रोकथाम हेतु इकाईयों (AHTU) की सुदृढ़ीकरण हेतु

उक्त वाहनों का क्रय एवं आवंटन किया गया है।

  

Related Articles

Post a comment