

कटिहार : बरारी में जिलापार्षद सितारा प्रवीण के पति मोजीबुर रहमान के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर,मंगलवार होंगे सुपुर्दे खाक
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Feb-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत सिक्कट पंचायत के सिक्कट गाँव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सह पूर्व जिला पार्षद सितारा प्रवीण के पति व सिक्कट पैक्स अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ आशुं व रजीउर रहमान छोटू के पिता मो० मोजीबुर रहमान का इंतकाल सोमवार 3.3O बजे हो गया. वे 72 वर्ष के थे. जिलापार्षद के पति के असामयिक निधन की खबर मिलते हीं उनके आवास सिक्कट में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,शुभचिंतक का आना शुरू हो गया था. अंतिम दर्शन को लोगों का पहुंचने का शिलशिला लगातार चलता रहा. शोकसंतप्त पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पिता की जनाजे की नमाज मंगलवार दो बजे की जायेगी. मंगलवार को समाजसेवी मोजीबुर रहमान सुपुर्दे खाक होंगे. उनके निधन पर सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, एमएलसी असोक अग्रवाल,विधायक विजय सिंह, पूर्व विधायक नीरज कुमार,विभाषचन्द्र चौधरी, जिलापार्षद प्रियंका देवी, शाबीर खान, बहादुर सिंह, मुखिया मिकाईल, तनवीर आलम, जोहेर आलम, कौशल किशोर यादव, इब्राहिम, अब्दुल्लाह,नियमातुर रहमान, मो० मकबूल, प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियास आदि गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.

Post a comment