

कटिहार : भजपा पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध मे प्रखंड में भाजपा ने दिया धरना
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jul-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार के बरारी प्रखंड मुख्यालय में भाजपा बरारी मंडल अध्यक्ष मनोरंजन पाल एवं सेमापुर मंडल अध्यक्ष संतोष भगत के अध्यक्षता में आज प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया जहां ज़िलामंत्री भाजपा सह बरारी विधानसभा संयोजक शान्ति जयसवाल ने बताया की 13/07 को पटना के डाकबंगला चौराहा पर शर्मनाक घटना हुई ।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेता गण के द्वारा शान्ति पूर्ण तरीक़े से विधानसभा मार्च निकाली गई थी ।
जिसपर प्रशासन के द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के तहत नियोजित तरीक़े से सिर में
रड़ से मारा गया जिसमें जहानाबाद से विजय सिंह जी की मृत्यु हो गई ।सैकड़ो भाजपा के लोग संगीन रुप से घायल हुए ।
तथा हज़ारी की संख्या में लोग चोटिल हुए ।
मौके पर विक्की सह ,गुड्डू गुप्ता ,जय प्रकाश यादव ,आनंद जयसवाल,पंचाननद झा ,पप्पू सिंह ,विशाल गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Post a comment