कटिहार : चितौड़िया में कूडादान का वितरण।

कटिहार / मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


 कटिहार: मानसाही के चितौरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच में पंचायत के द्वारा वार्ड के प्रत्येक परिवार के बीच एक हरे और एक नीले कूड़ेदान का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया दीपनारायण पासवान, वार्ड सदस्या कमरून निशा, समाजसेवी मो अनसुर आदि मौजूद थे। मौके पर मुखिया श्री पासवान ने लोगों से कचरा को  कूड़ेदान में ही डालने की अपील की साथ ही लोगो से पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की।

  

Related Articles

Post a comment