कटिहार : काढ़ागोला सिवाना में रेल अन्डरपास के निर्माण में हो रही अनियमिता से कमजोर होगी निर्माण

बरारी कटिहार से नीलम कौर की र्रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में पूर्व मध्य रेल सोनपुर रेल मंडल अन्तर्गत बरौनी कटिहार के बीच काढ़ागोला स्टेशन के रेलवे समपार सिवाना में रेल अण्डरपास सह सम्पर्क पथ एवं रेलिंग का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है. रेल अण्डरपास (भीतरगामी पूल ) का एक ढांचा कई वर्षों से तैयार थी. पिछले माह से सम्पर्क पथ एवं दोनो ओर रेलिंग बनाने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. रेल के काम में शिकायत कम होती हैं लेकिन रेलवे की जमीन से बालू निकालकर उसी बालू से निर्माण कराये जाने पर संवेदक के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण एवं नेता ने भी गुणवत्ता को लेकर रेल संवेदक पर सवाल खड़े किये हैं. जहाँ पर अन्डरपास कार्य कराया जा रहा है वहाँ रेल के गडडे में बाढ़ के समय आठ फीट पानी रहता ह्रै जिसके कारण अण्डरपास से आवागमन बंद रहना लाजिमी है. ऐसी स्थिति में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य नही किया गया तो रेल राजस्व की क्षति होगी. जनता को परेशानी होगी. रेल विभाग के उदेश्य जनता का हित के साथ रेल सुरक्षा है . ग्रामीण चाहते हैं कि रेल इंजिनियरिंग विभाग कार्य की मुस्तैदी के साथ गुणवत्तापूर्ण करायें 

  

Related Articles

Post a comment