

कटिहार : जिला युवा संवांद कार्यक्रम में प्रदेश युवाघ्यक्ष का जमकर स्वागत हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jul-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला अतिथि गृह में रविवार को युवा जनता दल यूनाइटेड का युवा संवाद कार्यक्रम के क्रम में युवा जदयू के क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय नीतीश पटेल जी का आगमन कटिहार की पवित्र धरती पर हुआ इस दौरान कटिहार जिला के निरीक्षण भवन में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिला अध्यक्ष रोशन मंडल ने किया एवं इस कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा नेता आशीष बलिदानी ने किया संगठन का पुनर्गठन एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य आज युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन कटिहार की धरती पर हुआ था उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा बेरोजगार है युवाओं को केंद्र की सरकार ठगने का काम कर रही है जिस वादा के साथ केंद्र में सरकार बनी थी आज अपने वादों से मुकर गई है अतः युवाओं को आम जनता से संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रोशन मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और इस भविष्य को केंद्र की मोदी सरकार ने ठगने का काम किया है आने वाले समय में देश के युवा उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे मुख्य रूप से कटिहार के लोकप्रिय सांसद आदरणीय दुलाल चंद्र गोस्वामी जी मौजूद थे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश के भविष्य हैं देश में 60% से अधिक युवाओं की संख्या है यदि युवा ने अंगराई ले लिया देश में फिर से एक नई क्रांति का शंखनाद होगा इस दौरान जदयू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय सूर्य देव मंडल जी प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरोदिया जी सूरज प्रकाश राय जी, निवर्तमान प्रदेश महासचिव निरंजन पोद्दार, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह. जिला उपाध्यक्ष सौरभ कुलकर्णी ,विशाल राय गौरव झा शंकर पोद्दार सुनील मंडल प्रखंड अध्यक्ष कदवा बमबम यादव प्रखंड अध्यक्ष फलका गौतम मोदी समेली सद्दाम रहमान गौरव झा रितु राज मिश्रा भैरव शर्मा आदित्य चंदन कुमार भगत आनंदी मंडल लड्डू सिंह राधेश्याम मंडल योगेंद्र गुप्ता प्रदीप पटेल प्रदेश से आए हुए धीरज पटेल हिमांशु पांडे रिंकल पटेल गुड्डू कुमार प्रशांत सिंह दिवाकर कुशवाहा

Post a comment