लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने बांटे कम्बल



रक्सौल- नववर्ष एवं मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा बीती रात्रि ग्राम पंचायत राज भरतमही (रक्सौल) मे सैकड़ों की संख्या मे एकत्रित पैदल कांवड़ियों के बीच अचानक पहुंचकर कंबल एवं दवा का वितरण किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि सैकड़ों की संख्या मे धर्मावलंबी कांवड़ तीर्थयात्रियों जो कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए सैकड़ों किलोमीटर की कष्टकारी पैदल यात्रा करते है। उनकी सुलभ एवं सरल यात्रा संपन्न रहे, उसके मद्देनजर ग्राम पंचायत राज भरतमही के कर्त्तव्यपरायण मुखिया व समाजसेवी उमेश प्रसाद चौरसिया एवं दर्जनों धर्मावलंबी ग्रामवासियों तथा समाजसेवी संतोष कुमार चौरसिया के सानिध्य मे कंबल वितरण कार्यक्रम के संयोजक सह क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा के नेतृत्व तथा लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता मे सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, सह कोषाध्यक्ष लायन रमेश कुमार,उपाध्यक्ष लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन गणेश धनोठिया, फंड रेजिंग चेयरपर्सन लायन पंकज वर्णवाल, मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल,एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सह अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल उपाधीक्षक लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार द्वारा कंबल तथा दवा का वितरण किया गया। कंबल प्राप्त कर कांवड़ तीर्थयात्रियों ने लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अनेकानेक शुभकामनाएं तथा शुभाशीष देते हुए बोलबम एवं हर हर महादेव के नारे का जयघोष किया। वहीं भरतमही ग्रामवासी तथा मुखिया ने भी क्लब के नेक कार्यों के लिए सराहना करते हुए सदैव समाजिक हितार्थ क्रियाकलापों को करते रहने का आग्रह किया तथा हरसंभव अपनी बहुमूल्य योगदान देने का वचन भी दिया। क्लब के सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने कहा कि कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए यह अभियान क्रम बद्ध तरीके से आगे भी जारी रखा जायेगा।

  

Related Articles

Post a comment