

बेगुसराय में पशुओं में लम्पी वायरस रोग प्रतिरोधक टीकाकरण किया गया शुरुआत
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2023
- Views
प्रशान्त कुमार / चंद्रकिशोर पासवान
बेगुसराय बिहार
बेगुसराय में पशुओं में जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है जिससे पशुओं की लगातार मौत हो रही है पशुओं की बीमारी ना हो और मौत में कमी हो इसको लेकर बखरी प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण कर्मी पशुपालकों के घर पर जाकर गाय, बाछी समेत पशुओं को टीका लगा रहे हैं बुधवार को टीकाकरण की शुरुआत मोहनपुर पंचायत के हेमंतपुर गांव में बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान और पशुपालन नोडल पदाधिकारी डॉक्टर पीयूष कुमार के द्वारा शुरुआत किया गया मोहनपुर पंचायत के टीका कर्मी संजय कुमार के द्वारा टीकाकरण लगाया गया इस मौके पर टीका कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा उपस्थित थे सभी पंचायत में टीका कर्मी घर जाकर से 30 जनवरी तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा डॉक्टर पीयूष कुमार ने बताया लम्पी वायरस बचाव के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा बखरी प्रखंड को कुल 16500 डोज उपलब्ध कराया गया है जिससे सभी टीका कर्मी के द्वारा किसान के दरवाजे पर जाकर पशुओं को निशुल्क टीका लगाया जायेगा

Post a comment