मधुबनी(बिहार)-उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कई सड़कों के साथ अन्य कई योजनाओं का उद्घाटन कर परेशान जनता को दिया बड़ा सौगात

कई वर्षों से सड़क से मरहूम,नारकीय जीवन जीने को मजबूर मधुबनी विधानसभा के जनता के लिए कई सड़क का उद्घाटन कर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने बड़ा सौगात दिया हैं!इससे जनता को बडी़ राहत मिली हैं!आपको बता दे की बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ मधुबनी विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं!उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने मधुबनी के अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में करोड़ों की लागत से बने कुल 9सड़क सहित दो हास्पिटल,एक सामुदायिक भवन एवं कला मंच का उद्घाटन किया हैं!एकसाथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ द्वारा इतने योजनाओं का उद्घाटन होने पर जनता में खुशी देखी जा रहीं हैं!उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने मधुबनी नगर निगम के वार्ड नंबर 2एवं 3में कुल 5सड़क व नालों का उद्घाटन किया,वहीं रहिका प्रखंड के पंचायत शंभूआर अन्तर्गत ग्राम समौल में एक सड़क,सुंदरपूर भीट्ठी पंचायत अन्तर्गत ग्राम खर्रा में एक सड़क का उद्घाटन किया!इसके साथ ही पंडौल के सागरपूर में एक सड़क व मधुबनी नगर निगम के भौआड़ा के माली चौक पर एक सड़क का उद्घाटन किया!मंत्री समीर महासेठ ने पमीडिया को बताया की इसके सड़कों के उद्घाटन के अलावा पंडौल के ग्राम बटुरी में एक सामुदायिक भवन,पंडौल के भवानीपूर में कलामंच,पंडौल के ग्राम लोहट में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन एवं प्रखंड रहिका के ग्राम मकसूदा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन का उद्घाटन किया!उन्होंने बताया की अपने विधानसभा क्षेत्र मधुबनी विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं

  

Related Articles

Post a comment