मधुबनी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गरीब विकास एवं सेवा संस्थान के कार्यालय का भव्य उद्घाटन


किशोर कुमार ब्यूरो,मधुबनी  

मधुबनी जिले मे फुलपरास के कृष्णापूरी मे इंडियन ट्रस्ट एक्ट 1882 के अन्तर्गत पंजीकृत संस्थान नेताजी सुभाष चंद्र बोस गरीब विकास एवं सेवा संस्थान के कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया!बताते चले की संस्थान अपने उद्देश्य सामाजिक विकास,मध निषेध,गरीबी उन्मूलन एवं आपदा के क्षेत्र मे कार्य कर रहीं है!संस्थान का कार्य क्षेत्र स्वास्थ्य,शिक्षा,मध निषेध,आयजनक कार्यक्रम,जलवायु परिवर्तन,ग्रीन एनर्जी,कार्बन रेडक्सन,योगा एवं अन्य समाजोत्पादक कार्य हैं!कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख़्य अतिथि के रूप मे मानवाधिकार विशेषज्ञ डी.पी.कर्ण,उद्घाटनकर्ता अतिथि प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव,फुलपरास नगर पंचायत के मुख़्य पार्षद धर्मेंद्र साह,समाजसेवी चंदन कुमार,प्राध्यापक डॉक्टर धनवीर प्रसाद यादव एवं अन्य उपस्थित थे!सभी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया!कार्यक्रम मे संस्थान के द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग,चादर एवं माला सें स्वागत किया गया!वहीं मानवाधिकार विशेषज्ञ डी.पी.कर्ण ने स्वलिखित पुस्तक मधुबनी डिस्ट्रिक रिसोर्स बुक संस्थान को भेट किया!इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हूए संस्थान के अध्यक्ष हरिनारायण,सचिव राम नारायण यादव एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया की संस्थान अपने उद्देश्य के लिए लोगो के बीच उनके अधिकारो एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेगी!संस्थान मध निषेध के क्षेत्र मे अलग पहचान बना रहीं हैं!इस क्षेत्र मे कई वर्षों सें कार्य कर रहीं हैं और कई लोग लाभान्वित भी हूए हैं!अब फुलपरास मे कार्यालय का उद्घाटन हों गया हैं!संस्थान पलायन के क्षेत्र मे भी कार्य कर लोगो को रोजगार सें जोड़ने का कार्य करेगी!वहीं मानवाधिकार विशेषज्ञ डी.पी.कर्ण एवं आगत अतिथियों ने संस्थान द्वारा किये जा रहे समाजोपयोगी कार्य की सराहना करते हूए संस्थान को हर संभव सहायता देनें की बात कहीं!उनलोगों ने कहा की संस्थान के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव धन्यवाद के पात्र हैं!वे एक मध निषेध कार्यकर्ता हैं!अपने प्रयास सें उन्होंने कई लोगो को मदिरापान सें मुक्त कराया हैं!दुग्ध उत्पादन एवं विपणन को सहकारी रूप देकर सैकड़ों किसानो को आर्थिक रूप सें सशक्तिकरण किया हैं!उन्होंने एक नज़ीर पेश किया है। संभवतः बिहार में वे पहले और इकलौते मद्यपान निषेध कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के कारण वगैर किसी स्वार्थ के अपना संसाधन झोंककर मद्यनिषेध विषय पर विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं।वस्तुतः आप एक मद्यनिषेध कार्यकर्ता और समाज सुधारक हैं । बिरले ऐसे लोग होते हैं जो बहुजन हिताय,बहुजन सुखाय को व्यावहारिक रूप मे चरितार्थ करते हैं और जिनका सर्वस्व समाज के लिए होता है!बहुमुखी प्रतिभा के धनी मनोज कुमार यादव अपने अल्पवय से ही सामाजिक जीवन के विविध क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं और सामाजिक सुधार के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है!उन्होंने अपने निजी प्रयास से तकरीबन चौबीस से अधिक लोगों को नशामुक्त जीवन जीना सिखलाया है और बर्बाद होते घरों को बचाया है!मद्यनिषेध के प्रति आपने अपना आजीवन समर्पण दर्शाया है!उनको मद्यनिषेध पर विशिष्ट कार्य करने हेतु इस वर्ष का जटाशंकर दास जन्म शताब्दी स्मृति-सम्मान : 2023 भी प्रदान किया गया है!इस मौके पर योगलाल यादव,राम उदगार यादव,पंचलाल मुखिया,आलोक जी,बलराम जी,श्यामसुंदर मंडल,शंभू ठाकुर,ललिता कुमारी एवं रंजेश राठौड़,समेत बडी़ संख्या मे स्थानीय लोगो की उपस्थिति रहीं!


  

Related Articles

Post a comment