मधुबनी-सांसद द्बारा एसपीएस पाठशाला भारत स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक का प्रतिमा किया गया अनावरण



किशोर कुमार ब्यूरो 


मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के झांझपट्टी डोमन में स्थित प्रसिद्ध स्कूल एस.पी.एस.पाठशाला भारत के प्रांगण में विद्यालय का 9 वॉ वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया! 


इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय सुरेश प्रसाद साहू के प्रतिमा का अनावरण स्थानीय सांसद आर.पी. मंडल के कर कमलों द्वारा किया गया।समारोह के दौरान स्कूल प्रशासन द्बारा आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया गया!इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन आर.के. रमन,डायरेक्टर मुकेश कुमार (हैप्पी सर),प्राचार्य मदन कुमार साहू,मनीष जी एवम विद्यालय के सभी शिक्षक गण छात्र छात्राए उपस्थित रहे!इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे नेपाल की विधायक किरण कुमारी साह जो की संस्थापक महोदय की पुत्री है की गरिमामयी उपस्थिति रही!इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्बारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाजोंपियोगी प्रस्तुति की गई!बच्चों ने एक पर एक प्रस्तुति से समा बांध दिया!समारोह में मच संबोधन के दौरान सांसद आर.पी.मंडल ने स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय सुरेश प्रसाद साहू द्बारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की तारीफ करते हूए कहा की उनके बताये हूए मार्ग पर चलकर स्कूल निरंतर प्रगति के पथ पर आगे चल रहा हैं!उन्होंने कहा की इस स्कूल के बच्चे में विलक्षण प्रतिभा देखने को मिल रहा हैं!ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के स्कूल के संचालन की जितनी भी प्रशंसा किया जाय कम हैं!प्रेस को संबोधित करते हूए स्कूल के डायरेक्टर ने बताया की इस संस्थान का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को सुसंस्कृत एवम संस्कारी बनाए जाने का कार्य पिछले 10 वर्षो से इस संस्थान के द्वारा किया जा रहा हैं।वहीं नेपाल की विधायक किरण कुमारी साह ने स्कूल के बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हूए कहीं की निरंतर यह स्कूल तरक्की कर रहा हैं!यहाँ के बच्चे आज ऊंचे पदों पर आसीन होकर समाज के साथ अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं!इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य लोगो की उपस्थिति रहीं!

  

Related Articles

Post a comment