मधुबनी-राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा युवा चेतना परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित,उपेंद्र कुशवाहा को सीएम बनानें पर चर्चा

मधुबनी-राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा युवा चेतना परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित,उपेंद्र कुशवाहा को सीएम बनानें पर चर्चा


किशोर क़ुमार ब्यूरो

मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के मधुबनी ईकाई द्वारा युवा चेतना परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया!कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा लोक जनता दल बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सह  सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हिमांशु पटेल की मौजूदगी रहीं!हिमांशु पटेल एवं अन्य ने जानकारी देते हूए बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ना एवं वर्तमान सरकार की कुव्यवस्था को गांव-गांव तक पहुंचाना,इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीता कर मुख्यमंत्री बनाने पर बात हुई!उन्होंने बताया की कार्यक्रम में अन्य दलो के कई लोगो ने पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोक जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया हैं!उन्होंने कहा की बिहार की चाचा भतीजा की सरकार ठगों की सरकार हैं!युवाओ केभविष्य से उन्हें कोई लेना देना नहीं हैं!यह सरकार युवा विरोधी सरकार हैं!कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष अमित सिंह,संचालन प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राम सागर शर्मा ने किया!इस कार्यक्रम में मधुबनी जिला के राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष रंजीत कामत,प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार महतो,प्रदेश सचिव गंगा प्रसाद, बिहार प्रदेश से चलकर आए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा समेत पार्टी के समर्पित कई कार्यकर्ता एवं नेता भी उपस्थित थे!कार्यक्रम में मुख़्य रूप से नीतीश कुशवाहा,मोहम्मद समझा,महादेव राम,सुशील सिंह,चंद्रशेखर आजाद,शत्रुघ्न महतो,चतुर्भुज झा,रूपेश पवार,तेजी यादव,पप्पू यादव,छात्र जिला संयोजक पार्टी के अमित कुमार महतो समेत सैकड़ों लोगो की उपस्थिति रहीं!

  

Related Articles

Post a comment