सीएम की यात्रा से पूर्व तैयारी का जायजा लेने मच्छरगावा पहुँचे प्रभारी मंत्री



सुनील कुमार ने योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन का डीएम को दिया निर्देश


मोतिहारी:--कोटवा में सूबे के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सह जीके के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार रविवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगावा पहुँचे। मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में 15 फरवरी 2023 को संभावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के अवसर पर कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे । समृद्ध बिहार/ समृद्ध गांव निर्माण हेतु बिहार लोहिया स्वच्छता मिशन द्वारा गोवर्धन योजनान्तर्गत गैस प्लांट निर्माण कार्य प्रगति, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण कार्य प्रगति , जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार, मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण /पुराने वृक्षों की सुरक्षा/खेल मैदान/छः बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र/हाट सेड निर्माण आदि कार्य प्रगति के बारे में मंत्री ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक काँटेश कुमार मिश्र , उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,   मुखिया , सभी वार्ड पार्षद , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

  

Related Articles

Post a comment