लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दवा प्रतिनिधि को मारी गोली ,निजी क्लीनिक में कराया गया भर्ती




अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट


समस्तीपुर :  जिले के पूसा थाना क्षेत्र के झिल्ली चौर में रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक दवा कंपनी के एमआर को गोली मारकर जख्मी कर दिया। और उनसे उनका बैग छीन लिया। बैग में कुछ फिजिशियन सैंपल दवा थी। एमआर के बाये हाथ में गोली लगी है। बदमाशों की संख्या 2 बताई गई है जो 1 अपाचे बाइक पर सवार थे। जख्मी एमआर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रोहित कुमार के रूप में की गई है।घटना के संबंध में बताया गया है कि रोहित एक दवा कंपनी में एम आर के रूप में दरभंगा जिले में कार्य करते हैं ।रविवार रात को दरभंगा से अकेले ही बाइक से लौट रहे थे इसी दौरान पूसा थाना क्षेत्र के झिल्ली चौर के पास एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर उनसे बैग मांगा । जख्मी एम आर ने बताया कि उन्होंने बदमाशों को बैग दे दी ।बावजूद बदमाश जाने लगे तो उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ में लगी। गोली की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तो उन्हें समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया है। एमआर के अनुसार बदमाशों ने उनसे मोबाइल अथवा बाइक की लूट नहीं कि सिर्फ बैग मांगा। उन्होंने बताया कि संभवत बदमाशों के लाभ को लगा कि यह कोई निजी बैंक का कर्मी है और पैसा की तगादा कर वापस लौट रहा है। 

उधर घटना की सूचना पर नगर पुलिस निजी क्लिनिक पहुंचकर एम आर का बयान क्रमबद्ध कर दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी के लिए फर्द बयान को पूसा थाना भेजने की कार्रवाई में जुट गई है नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि  प्राथमिकी के लिए फर्द बयान पूसा थाना भेजा जा रहा है।

  

Related Articles

Post a comment