मिशन अन्नपूर्णा रसोई का 55 वा सप्ताह का आयोजन हुआ



मोतिहारी:--जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है मिशन  अन्नपूर्णा रसोई महंगाई के इस दौर में जहां लोगों को घर आए मेहमान को खाना खिलाना अखरता है वहीं देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओकारनाथ जालान सेवा संस्थान 300 से 400 जरूरतमंद गरीबों टेंपो चालक रिक्शा चालक रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूरों को बगैर किसी सरकारी सहायता के भरपेट भोजन करा रही है आज बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर मिशन अन्नपूर्णा रसोई का 55 वा आयोजन युवा समाजसेवी रोहित कुमार और विक्की कुमार ने आये जरूरतमंदों असहायों और मैट्रिक के परीक्षार्थियों की अपार भीड़ के बीच निशुल्क भोजन का शुभारंभ करते हुए रोहित कुमार ने कहा कि हम मानव अगर किसी जरूरतमंद मानव के काम ना आए तो हमारा मानव जीवन व्यर्थ है असल में मानव जीवन का सही उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है संस्था लगातार ऐसा सराहनीय कार्य कर मानव सेवा कर रही है वही सीतादेवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के सदस्य राजेंद्र जालान ने मौके पर कहा कि हम दूसरों की मदद करते हैं तो हमें काफी खुशी मिलती है यह खुशी हमारे जीवन के तनाव को कम ही नहीं करता बल्कि सुकून और शांति प्रदान करता है हम ऐसे नर सेवा कार्य कर इसका अनुभव अपने जीवन में कर सकते हैं मौके पर कार्यक्रम में लगातार सेवा कार्य दे रहे देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन रामबाबू कुमार रवि कुमार उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment