हसनगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम पर्व हुआ सम्पन्न. सज्ग दिखे प्रशासन।



 हसनगंज में मोहर्रम दौरान जुलूस में शामिल लोग। 


 हसनगंज. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. मौके पर हसनगंज, नयाटोला, इटावा, दहियारगंज, ढेरुआ सहित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकाला गया. मौके पर जुलूस अपने रूट चार्ट के अनुसार चौक चौराहों पर रुकते हुए लाठी तलवार बल्लम आदि प्रतियोगिता का खेल दिखाया. उक्त खेल प्रतियोगिता देखकर लोग आनंदित हुए. पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम का त्यौहार बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया. मौके पर या हुसैन, या अली के नारे के साथ जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पारंपरिक हथियार के साथ लाठी तलवार खेलते नजर आए. मौके पर जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर  थाना अध्यक्ष अनीस कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल जुलूस के साथ-साथ रहे. मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार  ने मोहर्रम के सभी कमेटियों से अपील करते हुए कहा कि सभी शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनावें. अपने रूट चार्ट के अनुसार जुलूस निकालते हुए शांति बनाए रखें।


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment