मोतिहारी : स्कोर्पियो से मादक पदार्थ सहित 3 तस्कर गिरफ्तार


पुलिस टीम ने वाहन जांच में लाखो रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। नगर , छतौनी , बंजरिया , मुफ़्सिल थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच चलाया गया है। इस दौरान छतौनी में एक स्कार्पियो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पीछा कर जब्त कर लिया गया। गाड़ी से 3 तस्कर साढ़े 3 किलो ग्राम गाजा व 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए । एसपी कानतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बिट्टू कुमार सिंह , रवि रंजन सिंह हरिहारा शिकारगंज व सुरेश यादव नकरदेई शामिल है। पुलिस उज्त तीनो का क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। छापेमारी में छतौनी थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी , तकनीकी सेल के मनीष कुमार आदि शामिल थे ।

  

Related Articles

Post a comment