मोतिहारी:शिक्षक की आवाज़ व मिलनसार स्वभाव वाले शिक्षक तरुण पासवान की निधन से प्रखंड छौड़ादानों मे शोक की लहर....


मोतिहारी:-- छौडादानों प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीपरा पूर्वी, मध्य विद्यालय बुद्धवहाँ आदि विद्यालय में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।दिवंगत शिक्षक तरुण पासवान के आत्मा की शांति के लिए शिक्षक, छात्र छात्रा ,रसोइया व अन्य ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए शिक्षको की आवाज़ उठाते रहें। विद्यालय कार्य व समाज में सर्वप्रिय थे। उनकी असामयिक निधन की ख़बर शिक्षक समाज स्तब्ध हो गया जो कल आंदोलन व शिक्षण कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलते थे वह नहीं रहें। कई शिक्षक उनके निवास स्थान पर जाकर उनकी अंतिम दर्शन कर विदा किये और परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। आना जाना प्रकृति का नियम है लेकिन शिक्षक समाज की असहनीय क्षति से बहुत ही दुःखी है। प्रखंड छौड़ादानों के विद्यालय में मौन धारण करने वाले बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड कोषाध्यक्ष माधव कुमार दिवाकर कुमार,अमरेश कुमार,सुबोध कुमार,मो आजाद अली,अफताब आलम आदि शिक्षक शिक्षिका आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।

  

Related Articles

Post a comment