मोतिहारी:गांधी संग्रहालय स्थित अतिथि शाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने का विचार गांधीवादी ने दी




मोतिहारी:--गांधी संग्रहालय में गांधीवादियों सदस्यो की एक बैठक ब्रजकिशोर सिंह सचिव की अध्यक्षता में हुई जिस बैठक में मुख्यमंत्री के मोतिहारी आगमन के कार्यक्रम का स्वागत करने पर विचार किया गया।साथ ही मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र दिया जाएगा,बिगत बर्षो मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से निर्मित गांधी संग्रहालय स्थित गांधी अतिथि शाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कर दी जाए क्योंकि वर्षों से बना हुआ यह अथितीसाला भवन तथा अन्य वस्तु खराब हो रहे हैं,वही गांधी अतिथि शाला के रूम का दरबाजा टूट फुट रहा है तो कई जगह दीवार क्रेक हो गया है जिस कारण अतिथि शाला का सही उपयोग भविष्य में नहीं हो पायेगा।देस विदेश से  आये गांधी विचारक लोगो को ठहरने की जगह नही होने के कारण यंत्र तंत्र ठहरना पड़ता है। राज्य के विभिन्न कोने से आए यूवको तथा शोधकर्ताओं को बड़ी कठिनाई भी होती है इसलिए सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि इसकी उद्घाटन करने की कृपा की जाए इस अवसर पर उपस्थित ई रंजन शर्मा , डॉ आर्यन सिंह,बबीता श्रीवास्तव , राजगुरु आलोक कुमार,वीरेंद्र सिंह सचिन कुमार पत्रकार , अफरोज आलम इत्यादि  उपस्थित थे

  

Related Articles

Post a comment