मोतिहारी:भटवलिया पंचायत में अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन




मोतिहारी:--संग्रामपुर प्रखंड के भटवलिया पंचायत के भाटकरजा गांव स्तिथ पोखरा के समीप गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत अपशिष्ट कचरा प्रसंस्करन इकाई का उदघाटन ग्रामीण महिला चन्द्रवती देवी के द्वारा किया गया। इस दौरान स्वच्छता समन्वयक  महेश कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत के गांवों से गिला व सूखा कचरा का उठाव करके यहां लाया जाएगा ताकि पंचायत के सभी गांव व सभी घरो में स्वच्छता रहें। जब घर और गांव स्वच्छ रहेंगे किसी तरह की रोग नहीं फैलेगी। कचरा उठाव के लिए सभी वार्डो में एक एक रिक्शा की ब्यवस्था की गई। जो घर घर जाकर दरवाजे से  अलग अलग सूखा व गिला कचरा उठाव कर इकाई तक पहुचायेगी। पंचायतों में स्वच्छता बनी रहें इसके लिए मनरेगा पीओ मनीष कुमार,मनरेगा तकनीकी सहायक नीतीश कुमार,मुखिया गुड़िया कुमारी,बीपीआरओ म0 अताउल्लाह हक,समाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल गिरि, मुखिया  प्रतिनिधि अजय कुमार गिरि  ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष रवि कुमार,स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े राम किशोर दुबे, गुड्डू श्रीवास्तव, तरवेज आलम,सेवा निवृत्त शिक्षक भरत राम,धीरज कुमार रजक,चुन्नू ठाकुर,उमेश पासवान,विजय राम,अक्षय गिरि, रीना देवी,ऋषिकेश चौहान,अरुण पांडेय,अरबिंद कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment