मोतिहारी:-ब्रावो फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी का मंत्री ने किया उद्घाटन



मोतिहारी:--मध निषेध उत्पाद विभाग एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अगर हमें समय के साथ चलना है, तो आधुनिक तकनीकों के साथ अपना संबंध मजबूत करना होगा। ब्रावो फाउंडेशन की ओर से नव निर्मित ई-लाइब्रेरी आधुनिक तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। ई-लाइब्रेरी छात्रों के लिए बड़ी सौगात है और निकट भविष्य में छात्रों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। वे शनिवार को एमएस कॉलेज में ब्रावो फाउंडेशन की ओर से नव निर्मित ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी के निर्माण से छात्र अपना सुनहरा भविष्य गढ़ सकेंगे। विस उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि अब ई - लाइब्रेरी का उपयोग कर छात्र अपने सुनहरे भविष्य के लिए भरपूर मेहनत कर पाएंगे और अपने अपने जीवन को सार्थक कर पाएंगे।इससे पहले विस उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री सुनील कुमार,बिहार विधानसभा के सचेतक रत्नेश सदा,एमएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ.अरुण कुमार मिश्र आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ई - लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया। प्रो. डॉ. अरुण ने अपने संबोधन में ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय के प्रति अपना आभार प्रकट किया और कहा कि उनका यह ऐतिहासिक कदम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इधर, बातचीत में फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि चंपारण में ब्रावो फाउंडेशन ई-लाइब्रेरी को समृद्ध करने की दिशा में प्रयासरत है। दो-तीन वर्षो में ई-लाइब्रेरी को इतना समृद्ध कर दिया जाएगा कि स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन सहित प्रतियोगी परीक्षाओं तक की किताबें दुकानों में खोजनी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी तरह की पुस्तकें छात्रों को बड़ी आसानी से मिले, इस उद्देश्य से लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा। ई-लाइब्रेरी का उपयोग कर छात्र अपना सुनहरा भविष्य के लिए भरपूर मेहनत कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपीएससी जैसे बड़े एग्जाम से लेकर बैंक, रेलवे, पुलिस आदि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जरुरी किताबें भी युवाओं को यहां बड़ी आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य कोर्स से संबंधित किताबें भी होंगी। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, अमरजीत चौबे, कैप्टन नागेंद्र सिंह, तेशजी के अलावा फाउंडेशन के शैलेंद्र मिश्र बाबा, राजेश रंजन, विनय कुमार, प्रकाश मिश्रा, आरएस राहुल, वीरेंद्र साहू, उपेंद्र पटेल, रविरंजन, जितेंद्र ठाकुर, अमरजीत, राजूजी, विनय उपाध्याय, एम.एस कॉलेज के भोतिकी विज्ञानं के डॉ.संजीव कुमार, तुरकौलिया प्रखंड अध्यक्ष अजय पटेल आदि सदस्य उपस्थित थे। लाइब्रेरी में लगाए गए हैं 20 कंप्यूटर लैब में 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जो उच्चस्तरीय व काफी फास्ट हैं। लैब का गेटअप काफी शानदार बनाया गया है। उद्घाटन समारोह में पहुंचे मंत्री सुनील कुमार ने लाइब्रेरी का जायजा लिया और तकनीकी टीम से संचालन के तौर - तरीका व यहां मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत हुए । उक्त आशय की जानकारी शैलेन्द्र मिश्र उर्फ़ बाबा ने दी |

  

Related Articles

Post a comment