मोतिहारी:देश के द्वितीय अंबेडकर हैं नीतीश कुमार-महेश्वर हजारी

मोतिहारी:--मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में जदयू के द्वारा आयोजित अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने किया और इस कार्यक्रम का सफल संचालन दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व अनुमंडल समन्वयक बद्री पासवान ने किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी,मंत्री सुनील कुमार मद्य निषेध विभाग, विधायक रत्नेश सदा को  अंग वस्त्र एवं फूल माला के देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष माहेश्वर हजारी ने कहा कि इस देश के द्वितीय अंबेडकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं श्री हजारी ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यों को धरातल पर उतारकर उनके सपनों को साकार करते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के व्यक्ति को  बिहार के मुख्यमंत्री विधानसभा का अध्यक्ष तथा मुझे भी विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है, श्री हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनारक्षित सीटो पर भी अनुसूचित जाति के लोगों को टिकट देने का कार्य किया है।


इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उत्पाद मध निषेध एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह पूर्वी चंपारण जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय नगर निकायों में एकल पदों के साथ-साथ सभी पदों पर अनुसूचित जाति ,जनजाति के लोगों को आरक्षण देने के साथ-साथ विकास मित्र, टोला सेवक के पदों पर सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को ही बहाल करके तथा बिहार सरकार के अधीन आने वाले न्यायिक, आउटसोर्सिंग तथा निजी क्षेत्र के नौकरियों में भी आरक्षण लागू करके पूरे देश में इतिहास रचने का कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए जो भी प्रवधान किया था उन सभी प्रावधानों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही बिहार सरकार ने बिहार में लागू करके अनुसूचित जाति,जनजाति के लोगों को सामाजिक, आर्थिक ,शैक्षणिक एवं राजनैतिक रूप से संबल प्रदान करते हुए मजबूत बनाने का कार्य किया है। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर खतरा है, देश में अमन, चैन ,शांति ,विकास एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बरकरार रखना है तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान की रक्षा करना हम लोगों का कर्तव्य है ,भारत में शासन वही करेगा जो बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान की बात करेगा, मंजू देवी ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना जो अधूरा है उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पूरा कर रहे हैं। मंजू देवी ने कहा कि बिहार में अनुसूचित जाति ,जनजाति के कल्याण हेतु बजट 2022 -23में बढ़ाकर 1729.60 करोड़ हो गया ,सात निश्चय योजना के तहत दलित बस्तियों में प्राथमिकता के आधार पर हर घर नल का जल,हर  घर तक पक्की सड़क का निर्माण ,हर घर बिजली का कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है ।अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं को यू पी एस सी और बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर क्रमश 100000 और ₹50000 प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को के लिए 87 आवासीय विद्यालय 111 छात्रावास तथा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ कौशल विकास कार्यों का संचालन किया जा रहा है।अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ₹1000 अनुदान दिया जा रहा है। मंजू देवी ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति ,जनजाति पर उधोग लगाने हेतु ₹10 तक लाख रुपए तक की  सहायता राशि दी जा रही है जिससे 50% राशि अनुदान के रूप में ,इसके साथ ही प्रत्येक पंचायत में 5 लोगों को प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सवारी गाड़ी दी जा रही ।मंजू देवी ने सभी लोगों से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। 

मौके पर मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता प्रो0 दिनेश चंद्र प्रसाद, प्रदेश महासचिव दीपक पटेल, प्रदेश सचिव राज किशोर ठाकुर, विनय कुशवाहा ,संजय सिंह, सुनील भूषण ठाकुर ,जन्मेजय पटेल, प्रमोद पासवान ,अभिषेक प्रकाश रजक, कैप्टन हामिद ,डा मंतोष सहनी, बबन कुशवाहा, हाफिज अंसारी, अजय पटेल, गणेश सिंह, बेबी आलम, अनीश आलम ,विद्यानंद विकल, देवेंद्र साहनी ,विशाल कुमार शाह, बृज मोहन गुप्ता, धीरज चंद्रवंशी, सरफराज अहमद, डॉ खुर्शीद अजीज, जुल्फीकार अहमद, नारायण राम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment