

मोतिहारी: सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन गोद लिए गए गाँव मजुराहाँ में स्वच्छता पर प्लॉग रन व स्कुली बच्चों के ज्ञानवर्धन पर जागरूकता अभियान संचालित किया गया
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Mar-2023
- Views
मोतिहारी: जिले के एलएनडी काॅलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन गोद लिए गए गाँव मजुराहाँ में स्वच्छता पर प्लॉग रन व स्कुली बच्चों के ज्ञानवर्धन पर जागरूकता अभियान संचालित किया गया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार के अनुसार अपने परिवेश की निरंतर स्वच्छता एक ऐसी आदत है जिसे अपना कर हमलोग विभिन्न बीमारियों पर विजय प्राप्त करते हुए आत्मा व मन को पवित्र रखकर अच्छे चरित्र को जन्म दे सकते हैं। स्वच्छता मनुष्य के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करती है।
*प्रथम बौद्धिक सत्र*
सप्तदिवसीय विशेष शिविर का प्रथम बौद्धिक सत्र एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-जिला नोडल पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.राधे श्याम के संयुक्त नेतृत्व में संचालित हुआ। एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार ने इस अवसर पर स्वयंसेवियों को प्लॉग रन की महत्ता बताते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को रेखांकित किया। एनएसएस स्वयंसेवियों ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला, मजुराहां एवं गांव में स्वच्छता पर प्लॉग रन चलाकर स्वच्छ व निरोग जीवन का संदेश दिया। स्वयंसेवियों ने विद्यालय व गांव की विभिन्न गलियों व टोलों में घूम-घूम कर स्वच्छता हीं सेवा है, गंदगी जानलेवा है व गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी जैसे विभिन्न नारों का उद्घोष करते प्लॉग रन किया। उन्होंने हैंड ग्लव्स पहनकर यत्र-तत्र बिखरे प्लास्टिक के टुकड़ों व कचरों को एकत्र किया। स्वयंसेवियों द्वारा 10 बैग सुखा कचरा एकत्र किया गया। इस प्लॉग रन से ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जनजागरण का संचार किया गया। ग्रामीणों में उत्सुकता व कौतुहल दोनों देखा गया। वैसे ग्रामीण जिनके घर के आगे कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा था वे संकोच कर रहे थे कि शायद उन्होंने आज ठीक से सफाई नहीं की है।
*द्वितीय बौद्धिक सत्र*
द्वितीय बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवियों को दो टीमों में विभक्त करते हुए नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला, मजुराहां के विद्यार्थियों के साथ क्विज़ प्रतियोगिता, शब्द अंत्याक्षरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, संगीत, नृत्य, इत्यादि जैसी ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ संचालित की गई। एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार के कुशल नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. राधे श्याम, विद्यालय की प्रभारी रंजना कुमारी, शिक्षिका शशि कुमारी व एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्कूल के बच्चों के साथ घुलमिलकर उनका ज्ञानवर्धन करते हुए मनोरंजन किया। मीडिया प्रभारी डॉ कुमार राकेश रंजन के अनुसार उपस्थित बच्चों के चेहरे की मुस्कान से उनका बौद्धिक साहस प्रतिबिंबित हो रहा था। क्विज़ प्रतियोगिता, शब्द अंत्याक्षरी व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को एनएसएस यूनिट की ओर से पुरस्कार भी वितरित किया गया।
सप्तदिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों की ओर से अभिलाषा, जुही, सुरभि, पूजा, प्रतिमा, मौसम, सुप्रिया, अंशिका अनुरंजिनी, सलोनी वत्स, विभाकर रंजन, विवेक, सूरज, रजनीश, दिनेश, अंकुर प्रकाश, चंद्रभूषण, प्रिंस, हिमांशु, मनोज, आदर्श, सिपाही, शाईश्ता प्रवीण, स्वर्णा सहित सभी उपस्थित थे।

Post a comment