

मोतिहारी:सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन नगर निगम मोतिहारी के मजुराहां गांव के पंचायत भवन परिसर में किया योग,
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Mar-2023
- Views
मोतिहारी: जिले के एलएनडी काॅलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन नगर निगम मोतिहारी क्षेत्राधीन मजुराहां गांव के पंचायत भवन परिसर में करें योग, रहें निरोग थीम पर जागरूकता अभियान संचालित किया गया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार के अनुसार आज के भौतिकवादी युग में चिंता, तनाव व अवसाद पर नियंत्रण के लिए आवश्यक योग पर केंद्रित एनएसएस स्वयंसेवियों का जागरूकता अभियान निरोग भारत के लिए सराहनीय कदम है। यह व्यक्तियों के रक्त परिसंचरण व मांसपेशियों के विश्राम में सहायता करते हुए हमारी शक्ति व सहनशक्ति को बढ़ाता है।
*प्रथम बौद्धिक सत्र*
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला मजुराहां परिसर में प्रथम बौद्धिक सत्र तथा मजुराहां गांव में द्वितीय बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। सप्तदिवसीय विशेष शिविर का नेतृत्व व निर्देशन कर रहे एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार ने प्रात:काल 9 बजे योगी शैलेंद्र कुमार गिरि तथा योग शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रथम बौद्धिक सत्र में योगी शैलेंद्र कुमार गिरि तथा योग शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवियों, विद्यालय शिक्षिका रंजना कुमारी व शशि कुमारी, स्कुली बच्चों तथा ग्रामीणों ने सूक्ष्म व्यायाम, ऊं उच्चारण, अनुलोम -विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, वज्रासन व वृक्षासन जैसे विभिन्न प्रकार के योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। योगी शैलेंद्र कुमार गिरि ने योगासन व प्राणायाम के महत्व को रेखांकित कर स्वयंसेवियों सहित सभी लोगों को जागरूक किया। शांति पाठ के साथ प्रथम बौद्धिक सत्र का समापन हुआ। स्वयंसेवियों व ग्रामीणों ने भविष्य में भी अपने आसपास योगासन व प्राणायाम के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।
*द्वितीय बौद्धिक सत्र*
द्वितीय बौद्धिक सत्र में सप्तदिवसीय विशेष शिविर का मार्गदर्शन कर रहे एनएसएस पीओ-सह-जिला नोडल पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशामुक्ति जागरूकता मार्च निकालकर नशा के नाश का संदेश दिया। एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार ने कहा कि एनएसएस गतिविधियों के चार मुख्य तत्व हैं- छात्र, शिक्षक, समुदाय और कार्यक्रम। एनएसएस कैंप का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सद्भाव को अक्षुण्ण रखते हुए सामाजिक कुरीतियों पर विजय प्राप्त करना है। एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशा नाश का है दूसरा नाम, तन-मन- धन तीनों बेकाम। नशा को जब रोकेगा परिवार, तो नशामुक्त होगा बिहार। जन जन का है यही संदेश, नशामुक्त हो अपना देश। हमलोगों को यही बताना है, नशा को दूर भगाना है। लोगों को यह बात बताओ, गुटखा खाओ, गाल गलाओ तथा सुनो जवान, सुनो किसान, नशा मुक्ति का है यह अभियान जैसे विभिन्न नारों का उद्घोष करते हुए मजुराहां के आवासियों को नशामुक्ति का संदेश दिया। गांव की गलियों, झोपड़ियों व छतों पर उपस्थित ग्रामीण इस जागरूकता मार्च को देखते हुए उत्साहित व उत्प्रेरित थे।
मीडिया प्रभारी डॉ कुमार राकेश रंजन के अनुसार सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सहायक आचार्यों की ओर से डाॅ.राधेश्याम व स.प्रो.राकेश रंजन कुमार भी एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ योगासन किया व नशामुक्ति जागरूकता मार्च में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। मौके पर एनएसएस स्वयंसेवियों की ओर से अभिलाषा, जुही, श्वेता, सुरभि, पूजा, काजल, प्रतिमा, सुप्रिया, सुमन, विवेक, विभाकर रंजन, सिपाही, रवि, शशिरंजन, सुमन कु.सहनी, चंद्रभूषण, प्रिंस, हिमांशु, मनोज, आदर्श, राकेश कु.शर्मा, शिवसूजन सहित सभी उपस्थित थे।

Post a comment