मोतिहारी:सुगौली एचपीसीएल चीनी मील परिसर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ



मोतिहारी:--सुगौली में गन्ना उद्योग विभाग,बिहार द्वारा वितीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना कार्यक्रम के तहत सुगौली एचपीसीएल चीनी मील परिसर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया।यह कार्यक्रम आगामी 2 मार्च तक चलेगा।कार्यक्रम में  लगभग 300 गन्ना किसानों को गन्ने की उन्न्त खेती के लिए वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र माधोपुर के वरीय वैज्ञानिक डॉ एस के गंगवार सहित अन्य वैज्ञानिक गण एवं क्षेत्रीय कृषि समन्वयक जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ प्रखण्ड तकनिकी प्रबंधक अंकित यादव ने उपस्थित गन्ना किसानों को गन्ना फसल में लगने वाले कीट -बिमारियों से बचाव हेतु जानकारी दिया।एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी प्रणय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की।उन्होनें बताया कि वर्तमान  पेराई सत्र 2022-23 में मात्र 20 हजार एकड़ क्षेत्रफल में गन्ना फसल लगा था।परन्तु सीजन समाप्त होने तक  इकाई द्वारा लगभग 41 लाख क्वींटल गन्ना पेराई किया जा चुका है। जो अपने आप में एक रेकार्ड है।इसके अतिरिक्त इस वर्ष चीनी उत्पादन,इथेनॉल उत्पादन एवं बिजली उत्पादन में भी इस इकाई को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। किसान भाईयो ने गन्ना फसल में लगने वाले बोरर कीट की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा कोराजन की खरीद कर अनुदान के लिए अपना-अपना आवेदन पत्र जमा किया।इस अवसर पर एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई के आरक्षित क्षेत्र के सभी गाँवो के किसान उपस्थित हुए।मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय कुमार,महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित,उप महाप्रबंधक दिनेश कुमार,संजीव कुमार, हरिचन्द्र श्रीवास्तव,अभय नाथ पांडेय,सेफ्टी इंचार्ज पियूष शरण सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए किसानों में जितेन्द्र तिवारी,शैलेंद्र तिवारी,इजहार हुसैन,अतिउत्लाह,अनिल सिंह,अवधेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment