मोतिहारी:कचड़ा प्रबंधन इकाई के निर्माण का लोगो ने किया विरोध


मोतिहारी:--कोटवा प्रखंड क्षेत्र  के अहिरौलिया पँचायत में कचड़ा प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य का स्थानीय लोगो ने विरोध कर दिया । इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ सरीना आजाद मौके पर पहुँची और लोगो को समझाया। स्थानीय लोग कह रहे थे कि उक्त भूमि श्मसान की है , साथ ही वहां स्कूल निर्माण प्रस्तावित है । पब्लिक  का डिमांड था कि उन्हें श्मसान व स्कूल की जमीन मापी कर दे दी जाय । वही बीडीओ ने बताया कि वहा 5 डिसमिल भू खण्ड है। जिसपर पीओपी निर्माण के लिए सीओ कार्यालय द्वारा एनओसी निर्गत है। इसके अलावे प्रस्तावित स्कूल का उनके स्तर पर कोई जानकारी नही है , लिहाजा जनहित में कचड़ा प्रबंधन इकाई का निर्माण होना आवश्यक है। जिसका पूर्व में ही आधारशिला रखी गई है। यहां बता दे कि उक्त योजना तकरीबन साढ़े 7 लाख की है।

  

Related Articles

Post a comment