

मुंगेर : तारापुर विधायक ने अखंड रामधुन का फीता काट कर किया शुभारंभ।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Apr-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने असरगंज प्रखंड के छोटी मंगरप्पा ग्राम के काली स्थान के प्रांगण में 24 घंटे का अखण्ड रामधुन का फीता काट कर शुभ उद्घाटन किया है। इस अद्भुत कार्यक्रम में सभी गांव वासियों ने भाग लिया और अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर हम सभी ने अपने साथीदारों के साथ खुशी और उत्साह के साथ प्रभु राम का नाम गुणगान किया।यह समारोह न केवल हमारे पारंपरिक संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामुदायिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस अद्भुत समारोह को देखकर बहुत खुश हूं और समाज को यह बताना चाहता हूं कि हमारे छोटे गांवों में भी ऐसे समारोह आयोजित होते हैं जो हमारी परंपराओं को संजोए रखते हैं। उम्मीद करता हूं कि हम सभी इस समारोह के आदर्शों का पालन करेंगे और हमारी संस्कृति को सशक्त बनाए रखेंगे।इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामवासी श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a comment