

मुजफ्फरपुर : भाजपा नेता अशोक सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Apr-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले के गरहा में श्री अर्जुन बाबू पशु मेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का स्वागत गरहां चौक पर गायघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ किया. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चौधरी को फूल माला से लाद दिया. उत्साही भाजपाइयों ने मोदी योगी जिंदाबाद, सम्राट चौधरी जिंदाबाद,अशोक सिंह जिंदाबाद आदि नारा बुलंद किया. मौके पर सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को उत्साह बनाए रखने व संगठन के काम में लगे रहने का आह्वान किया.
स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष बिपिन सिंह, अरुण पंकज, राघवेन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया शशिभूषण कुंवर, मनीष भारद्वाज,शिव सिंह, सुधाकर राय,श्याम सिंह, रामबाबू पटेल,मदन साह,ललन महतो व अभय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Post a comment