

मुजफ्फरपुर : गायघाट पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार : भेजा जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Apr-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोर को चोरी के बाइक साथ धरदबोचा गया, बताया गया की पुलिस को ये सफलता बोचहा थाना क्षेत्र में मिली. बताया गया की बीतें कुछ दिन पहले गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर कन्या मध्य विद्यालय के समीप से एक बाइक की चोरी हो गई थी, जिसके बाद गायघाट थाना में आवेदन दिया गया, वही आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस बाइक की तलाशी में जुट गई. वही पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बोचहा थाना क्षेत्र के मझोली के समीप उक्त बाइक के साथ एक व्यक्ति है और बाइक बेचने के जुगाड में है, गायघाट पुलिस ने सूचना मिलते ही बोचहा थाना के सहयोग से मझौली के समीप घेराबंदी कर शातिर चोर को बाइक के साथ धरदबोचा गया, जिसके बाद पुलिस ने थाने में लेकर पूछताछ की और आगे की कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद तेज कर दी गई है..
इधर मामले में गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की कुछ दिन पहले रामनगर कन्या मध्य विद्यालय के समीप से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद पुलिस लगातार बाइक की बरामदगी को लेकर छापेमारी में जुटी थी. इसी क्रम में सूचना मिली की एक व्यक्ति बाइक के साथ मझौली के आसपास है, जिसके बाद बोचहा थाना के सहयोग से उक्त व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार पुलिस किया गया साथ ही पुलिस चोरी किया हुआ बाइक भी बरामद कर आगे की कारवाई में जुटी है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पारू थाना क्षेत्र निवासी उज्वल कुमार के रूप में हुई है.

Post a comment