

मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर हुई बैठक : 16 से 28 जून तक 8 जिले के सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में लेंगे भाग
- by Raushan Pratyek Media
- 22-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में हुई कर्नल रोमिल विश्वास, निदेशक सेना भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून से 28 जून तक 8 जिले के आनलाइन में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे।उन्होंने कहा की दलाल मुक्त यह परीक्षा होगी। और लोगो से अपील भी किया की बिचौलिए के चक्कर में न पड़े।नोटिफिकेशन के अनुरूप सभी अभ्यर्थी अध्ययन दस्तावेज के साथ आए।प्रशासन के द्वारा कई आवश्यक सहयोग किया जाएगा। भवन प्रमंडल को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग कूलर जनरेटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।नगर निगम मोबाइल शौचालय, तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत को भी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।विधि व् व्यस्था को लेकर रेल डीएसपी और टाउन डीएसपी अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे.

Post a comment