

मुज़फ्फरपुर : आज से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बैठे आमरण अनशन पर
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Apr-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुज़फ्फरपुर : समाज मंदिर घिरनी पोखर मुजफ्फरपुर प्रांगण में लगातार चल रहे हो 19 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में आज से आर्य कुमार सभा के प्रधान संजीव कुमार झा के द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ किया गया 6 सूत्री मांगों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। हमारी मांगे इस प्रकार है 1. न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश स्वामित्व बाद 143/1982 का अनुपालन करते हुए लकड़ी ढाई 27 कट्ठा जमीन को कब्जा से मुक्त कराया जाए 2. नगर थाना कांड संख्या 17/ 2016 जो इस संदर्भ में है कि आर्य समाज की सारी संपत्ति को ट्रस्ट बनाकर अनैतिक कब्जा करने के प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जाए। 3. नगर थाना कांड संख्या 9/2016 जो कि आर्य समाज मंदिर की संपत्ति जो 19 कट्ठा नई सुदूर है डेढ़ एकड़ बनाकर लीज पर देने वालों पर कार्रवाई किया जाए। 4. नगर थाना कांड संख्या 876/2015 जो कि व्यास नंदन शास्त्री के द्वारा आर्य समाज मंदिर की संपत्ति में घपला किया गया जिसके खिलाफ करवाई किया जाए 5. नगर थाना कांड संख्या 903/2015 जोकि ओमेंद्र सिंह द्वारा किए गए घपला खिलाफ कार्रवाई किया जाए। 6. आर्य समाज मंदिर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के दौरान धरनार्थियो पर हमला करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाए।
अनशनकारी संजीव कुमार झा ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हम लोग आमरण अनशन एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
मौके पर राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर आर्य ,डॉ राजेश कुमार साहू मंत्री आर्य समाज, संजीव कुमार झा आर्य कुमार सभा प्रधान , आनंद कुमार झा,सौरभ कुमार, राम विनय दास, रमेशचंद्र प्रियदर्शी अशोक पासवान, वेद नारायण , आचार्य अरुण कुमार, मिथलेश देवी आदि लोग उपस्थित थे.

Post a comment