एनटीपीसी बरौनी ने सामुदायिक विकास गतिविधियों में आगे,पांच हजार स्कूलीबैग वितरण कर बच्चों को दी मुस्कुराहट

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय में एनटीपीसी बरौनी अपने सामुदायिक विकास गतिविधियों के अंतर्गत 15 फरवरी से 22 फरवरी तक बेगूसराय जिले के 17 सरकारी स्कूलों  में 5 हजार स्कूल बैग का वितरण किया है। इस योजना तहत एनटीपीसी बरौनी अपनी सामुदायिक विकास नीतियों के अंतर्गत, शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रतिबद्ध है। स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम सत्र 2022-23 के छात्र- छात्राओं के लिए कराया गया ताकि उनके बीच स्कूल एवं शिक्षा ग्रहण करने का प्रेरणा मिल सके। 

एनटीपीसी बरौनी द्वारा कराए जा रहे स्कूली छात्र- छात्राओं के लाभ एवं स्कूलों में आधारभूत संरचना संवर्धन हेतु कई कार्य कराए जा रहे है जिसमें शौचालय, कक्षाकक्ष , चहारदीवारी निर्माण, डेस्क बेंच वितरण , शीत लेहेर के उपरांत स्वेटर वितरण, सीलिंग फैन वितरण , सैनिटरी नैपकिन वितरण, एवं स्कूल बैग वितरण समय- समय पर कराया जा रहा है। इसके उपरांत मेधावी छात्रो- एनटीपीसी के योजना अंतर्गत पिछले 2 वर्षो से उत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रदान कराई जा रही है  और नवाचारी प्रयोग के रूप में स्कूलों में दीवारों पर शैक्षिक चित्रों के माध्यम से पाठ्य सामग्री का चित्रण भी सुनिश्चित किया गया है। एनटीपीसी बरौनी द्वारा कराई जा रही इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य, विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ावा देना एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को क्वालिटी एडुकेशन देना है। स्कूल बैग वितरण शिविर का आयोजन एनटीपीसी बरौनी के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में रा. कृ. प्राथमिक विद्यालय, बिंदटोली नवीन में किया गया था। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्यों और शिक्षण संकायों ने बहुत प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं की खूबसूरत मुस्कान ने कार्यक्रमों का समापन किया किया।

  

Related Articles

Post a comment