बरारी में अपर समाहर्ता के निदेश पर सरकार भवन,आंगनबाड़ी केन्द्र,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन हेतु जमीन को लेकर बैठक में लिया प्रस्ताव

बरारी कटिहार से नीलम कौर की र्रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत सभाकक्ष में सीओ ललन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ पूरण साह, सीडीपीओ लता मधुमिता, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, राजस्व कर्मचारी,अंचल निरिक्षक, मुखिया के साथ बैठक कर सीओ ने बताया कि उपसमाहर्ता कटिहार के आदेश के आलोक में सरकारी भवन जैसे - पंचायत सरकार भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी , नये विद्यालय भवन के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, उन्होंने ने बताया कि जनहित के लिए सरकार की विभागीय योजनाओ को मूर्तरूप देने को जमीन की आवश्यकता है. जमीन बिहार सरकार की हो या किसी व्यक्ति द्वारा दिया जाना हो पूरी सूचि तैयार कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया. ताकि भवन निर्माण कराया जा सके. सरकार भवन आदि को बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पर बैठक में विस्तार से चर्चा की. बैठक में अंचल निरिक्षक मृत्युंजय कुमार, मुखिया कौशल किशोर यादव, मो० मिकाईल, जर्नादन प्रसाद साह, मो० मतीन, नवलकिशोर कौशिक, मुखिया प्रतिनिधि मो० अब्दुल्लाह, मंजूर आलम, राजीव कुमार भारती, राजा कुमार, इब्राहिम, मो० जोहेर आलम, मो० आलम,गोपाल मंडल, शेख हिदायत, राजकुमार यादव, मोO मकबूल , राजस्व कर्मचारी शम्भू साह, स्वास्थ्य प्रबंधक इकलाख,  शिक्षा ,मनरेगा पीओ सहीत विभागी अधिकारी ने बैठक में भाग लिया।।

  

Related Articles

Post a comment