नगर परिषद कार्यालय में ओपन टेंडर का आयोजन किया गया



रक्सौल- नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को शहरी क्षेत्र के अंतर्गत भारी मालवाहक वाहन, ई-रिक्सा-टैम्पू के साथ-साथ होर्डिंग-बोर्डिंग को लेकर ओपन टेंडर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार की उपस्थिती में ई-रिक्सा व टैम्पू से वसुली को लेकर 25 लाख 2 सौ रूपये में डाक हुआ।इसी प्रकार होर्डिंग-बोर्डिंग के लिए डाक 21 लाख रूपये में हुआ। नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष ने बताया कि निविदा लेने वाले संवेदकों को निविदा की राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है। इधर, नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को टेंडर को लेकर काफी गहमागहमी की स्थिती रही। मौके पर प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, उच्च वर्गीय सहायक पंकज कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, कनिय अभियंता ई. राज कुमार राय, सफाई स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा ,कार्यालय सहायक अजीत कुमार, सोनू मंडल, शांति प्रकाश, आशीष कुमार, स्नेह राहुल, अभियंता सोनू कुमार, दीपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment