पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 7 लाख 35 हजार लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार।।



 बख्तियारपुर थाना काण्ड संख्या - 302 / 23 दिनांक 17.07.23

दिनांक 17.07.2023 को बख्तियारपुर थाना अंतर्गत ग्राम बख्तियारपुर गाँव पूर्व टोला वार्ड

| नम्बर - 07 निवासी श्री शिवपूजन सिंह पिता श्री दामोदर सिंह के दोपहर के करीब 11:45 बजे पोस्ट

| ऑफिस एवं बैंक से रूपये निकालकर घर लौटने के क्रम में मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों

के द्वारा उनके घर के पास से ही उनके बैग में रखे करीब सात लाख पैतीस हजार ( 7,35,000 /- ) रूपये

छिन कर भाग जाने की घटना घटित हुई थी, जिसके संदर्भ में वादी शिवपूजन सिंह के लिखित आवेदन

के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध बख्तियारपुर थाना काण्ड संख्या 302 / 23 दिनांक 17.07.23

धारा 356 / 379 भा.द.वि. दर्ज किया गया था।

काण्ड की गंभीरता को देखते हुए काण्ड के सफल उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त

| अपराधकर्मियों की पहचान हेतु तत्काल अग्रिम कार्यवाही एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए संबंधित बैंक,

|पोस्ट ऑफिस एवं अन्य स्थानों में लगे सी.सी.टी.वी. फूटेज को खंगाला गया तथा सी.सी.टी.वी. फूटेज के

| आधार पर घटनाकारित करने वाले अपराधिकर्मियों की पहचान की गई। तत्पश्चात उक्त अपराधकर्मियों की

| गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, बख्तियारपुर थाना के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया, जिनके

द्वारा गुप्त सूचना एवं आसूचना संकलन के माध्यम से घटना में शामिल एक अपराधकर्मी पप्पु मिश्रा पिता

स्व. रामचन्द्र मिश्रा ग्राम हरनीचक थाना बेउर जिला पटना को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा इस

| घटना में अपनी तथा अपने अन्य सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार की गई है। पूछताछ के क्रम में

गिरफ्तार अपराधकर्मी पप्पु मिश्रा पर लगभग दर्जन भर मामला दर्ज है वही आपको बता दे की पटना जिला के अतिरक्ति नालन्दा जिला के थानों में भी अपराधिक

इतिहास का पता चला है, जिसके संबंध में पता किया जा रहा है एवं घटना में शामिल अन्य

| अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं कण्ड में छिने गए रूपयों की बरामदगी हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1 - पप्पु मिश्रा पिता स्व. रामचन्द्र मिश्रा ग्राम हरनीचक थाना बेउर जिला पटना।

छापामारी / तकनीकी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी

1–पु.नि. सह थानाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह, बख्तियापुर थाना

2-पु.अ.नि. ज्योति कुमार बसु, बख्तियारपुर थाना

3 - सिपाही / 7350, देवदत्त कुमार, तकनीकी कार्य सहयोगी, पुलिस अधी० कार्या०, पटना (ग्रामीण)

4- सिपाही / 6398, राजीव कुमार, बख्तियारपुर थाना

5- सिपाही / 6368, अमरेन्द्र कुमार, बख्तियारपुर थाना।।

  

Related Articles

Post a comment