भोजपुर जिले में आरा नगर निगम,दो नगर पंचायत कोईलवर और गड़हनी में मतदान पुलिस की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न



आरा:-भोजपुर जिले में आरा नगर निगम,दो नगर पंचायत कोईलवर और गड़हनी में मतदान पुलिस की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न।कड़ाके की ठंड का असर मतदाताओं पर भी पड़ा । उसके बावजूद 5 बजे तक औसतन 60.76% प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें आरा नगर निगम में  54.84 प्रतिशत मतदान हुआ है,इसमें 55.22% प्रतिशत पुरुष और 54.46%प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है ।वही नगर पंचायत कोईलवर में कुल 64.22% प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 63.43% प्रतिशत पुरुष तो 65.08% प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। गड़हनी नगर पंचायत में 63.23%प्रतिशत मतदान हुआ है,62.3% प्रतिशत पुरुष तो 64.26% प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। समय बीतने के साथ मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही थी ।


*पैसा बांटते दो गिरफ्तार*


मतदान के दौरान हुई छिटपुट घटनाओं में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था ।बताया जाता है की प्रत्याशियों के समर्थक अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मतदाताओं को लुभाने के लव पैसे बांट रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । एक समर्थक के पास से करीब 22 हजार रुपए जबकि दूसरे के पास से दस हजार रुपए बरामद किए गए ।


*मेयर प्रत्याशी ने लगाया धांधली का आरोप*


आरा नगर निगम में चल रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान शहर के टाउन स्कूल में बने बूथ पर मेयर प्रत्याशी स्वीटी कुमारी पहुँची जहाँ उन्होंने मतदान में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि हम जब अंदर गये तो दूसरे मेयर प्रत्याशी का लिफाफा पर प्रिंट किया हुआ मतदान कक्ष से बाहर बैठे एजेंट के पास मिला है और जब मैं प्रशासन को बोल रही हूँ तो प्रशासन कह रहा है कि आप बाहर जाइए। उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रशासन बढ़िया से जांच करती तो ये प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह प्रिंट किया हुआ लिफाफा उन्हें मिलता ना कि मुझे मिलता, यानी उन्होंने सही ढंग से जांच नही किया है। स्वीटी ने कहा कि इस बात को मैंने उच्चाधिकारियों की जानकारी में दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोल बोल कर चुनाव चिन्ह का लिफाफा दिखाकर वोट दिलावाया जा रहा है। इधर, मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यहां चुनाव पारदर्शी तरीके से, शांतिपूर्ण और बढ़िया ढंग से हो रहा है।



*बोले डीएम - सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान किए*


निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम राजकुमार व एसपी संजय कुमार सिंह बुधवार को संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर हो रहे मतदान का जायजा ले रहे थे। साथ ही, डीएम और एसपी के मतदान केंद्रों पर पहुँचने पर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने वाले के बीच हड़कंप मचा रहा। इस दौरान जिलाधिकारी शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते रहे। डीएम ने कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें। सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ लगे हुए थे। भोजपुर जिला प्रशासन के द्वारा हर जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान में हस्तक्षेप करने वाले पर प्रशासन की कड़ी नजर भी रखी गई थी ताकि किसी तरह की कोई भी व्यक्ति के द्वारा मतदान केंद्र पहुंचकर बाधित नहीं किया जा सके। मतदान के समय पुलिस वालों के द्वारा हर बूथों पर कैंपेनिंग भी की जा रही थी।

  

Related Articles

Post a comment