बेगूसराय में प्रधानमंत्री की मन की बात पर कार्यक्रम आयोजित, जिले के 223 स्वतंत्र सेनानी के सम्मान में अमर ज्योति स्मृति चिन्ह बनाना चाहता हूं:- सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगुसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  सौवीं एपिसोड प्रसारण के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदीरी महाजी में समारोह आयोजित कर लोगों को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का अवसर प्रदान किया गया इस मौके  पर विद्यालय प्रांगण में बहुत बड़े पंडाल लगाया गाय उसमें रंगीन टीवी लगाकर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को  प्रसारण सुनने का मौका मिला इस अवसर पर राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा सहित भाजपा के दर्जनों वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे लोगों के साथ साथ इन नेताओं ने भी उत्साह पूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना और उनके द्वारा देश के लिए खींची जा रहे लकीर के बारे में सुना लोगों ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे अपने देश अपने राज्य यहां तक विदेशों की भी जानकारी प्राप्त होती है। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात में देश के छोटी सी गांव और वहां की अच्छाई वहां की कमजोरियां उसके बारे में विस्तार से बताते हैं और उसके लिए जो सरकार के द्वारा योजना बनाई जाती है उसकी भी जानकारी प्राप्त होती है इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह ने की सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की बात करते हैं तो उसमें जाति धर्म नहीं रहता है जब हम विकास की बात करेंगे तो जाति और धर्म से ऊपर उठना होगा आपसी सौहार्द को बढ़ाना होगा उन्होंने रामदीरी के लोगों से आह्वान करते हुए कहा रामदीरी एक ऐतिहासिक धरती रही है इस जिले में 223 स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके सम्मान में एक अमर ज्योति टाइप का स्मृति चिन्ह बनाना चाहिए इस कार्यक्रम को रामदीरी ही सफल कर सकता है। उन्होंने कहा रामदीरी को सामाजिक सौहार्द का मिसाल पेश करना होगा। ताकि जिले ही नहीं राज्य के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, डॉक्टर ए के राय, डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, डॉक्टर क्रांति मोहन, प्रोफेसर आशा सिन्हा ,जीडी कॉलेज का प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह, जिला पार्षद झून्ना सिंह, राकेश, निरंजन कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय कुमार सिंह सार्जन के भाई राजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ,बंटी कुमार ,कन्हैया, गोपाल सिंह ,पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रामकुमार पासवान, निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष राम कल्याण सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment