बरारी में रहीम का हत्यारा तीनो साथी सहित पाँच अपराधी कट्टा,मोबाईल,गोली पुलिस के हत्थे चढ़ा. देशी कट्टा,खोखा,बाईट बरामद

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी थाना के सेमापुर ओपी अन्तर्गत कुण्डाराही आदिवासी टोला में रहीम की ह्त्या करने वाले तीनों साथी को सेमापुर पुलिस ने धर दबोचा. एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार को तीन दोस्त ने मिलकर दोस्त रहीम की गोली मारकर हत्या की थी. रहीम हत्याकांड का पुलिस ने पटाक्षेप कर लिया है. रहीम ह्त्याकांड का अभियुक्त मो० सोहराब, मो० राहुल, मो० निजाम को गिरफ्तार किया गया ह्रै. एक देशी कट्टा, एक खोखा, उपसरपंच बैसागोविंदपुर की बाईक जिसका नम्बर बी.आर.39 ए.ई. 6744 भी बरामद किया. रहीम हत्याकांड के सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी चौबीस घंटे में कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी ह्रै पुलिस. हत्यारा चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून से बच नही सकता. मौके पर सेमापुर ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय व पुलिस बल मौजूद रहे. घटना की उदभेदन से अपराध व अपराधी प्रवृति में भय व्याप्त. वही एक घटनाक्रम में ओपी अध्यक्ष ने गुप्त सुचना पर पाँच अपराधी को देशी कट्टा,गोली,मोबाईल सेट, बाईक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई. थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार पाँच अभियुक्त में टिकटिकी पाड़ा का मो० सरीफूल पिता मुस्तफा उम्र - 19 वर्ष, बंका सेमापुर वार्ड - 12 का मो० मुस्तकीम पिता मौ० तारिक अनवर उम्र - 19 वर्ष, मो० आशीफ पिता अब्दुल रहमान उम्र - 15 वर्ष, इंसान मुबारक पिता अब्दुल मन्नान उम्र - 19 वर्ष, नया टोला बैडण्डा भण्डारतल से मो० आलम पिता अब्दुल रज्जाक उम्र - 22 वर्ष को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चार मोबाईल में वीभो,आईटैल,ओपो एवं एक बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी. आर. 39 एल. 6692 एवं एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. सेमापुर क्षेत्र में पुलिस की अपराध नियंत्रण में सख्ती से आमजनो में सुख चैन बन रहा.लोगों ने कहा पुलिस जागती ह्रै तो जनता चैन की नींद सोती है.

  

Related Articles

Post a comment