

पटना BJP नेता नीलेश मुखिया गोलीबारी के बाद पप्पू राय के वीडियो को लेकर SSP ने कहा अपना पक्ष रखना है तो सामने आए।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2023
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर है वार्ड 22 B पार्षद सुचित्रा देवी के पति BJP नेता नीलेश मुखिया को गोली मारने का मामला वही मामले के मुख्य आरोपी पप्पू राय ने वीडियो जारी कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग, वही पप्पू ने वीडियो में बताया कि दीघा थाना अध्यक्ष और पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष और कोतवाली DSP को फोन कर बताया कि घटना में कही से मेरी संलिप्ता है तो मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाएं।पप्पू राय ने प्रशासन से लगाई गुहार ।दोषियों पर करें करवाई।बीते सोमवार को कुर्जी अपने कार्यालय जाते समय बाइक सवार अपराधियों ने पाटलिपुत्रा थाना इलाके में मारी थी ताबरतोड़ छह गोलियां ,घायल BJP नेता नीलेश मुखिया की स्थिति गंभिर ,पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी, घटना स्थल पर लगी सीसीटीवी कैमरे में दिखे गोली चलाते दो बाइक पर चार की संख्या में शूटर,गोली मार हुए फरार।वही आपको बता दे कि जैसे ही पुलिस को मालूम हुआ दो थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर कोतवाली डीएसपी पहुंचे जांच में जुट गए।वही इस पूरे मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा तीन लोगों के नाम दर्ज हुए है पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय और कई अज्ञात अपराधी हैं, अपराधी चोरी के बाइक से आए थे दो बाइक सवार 5 अपराधी आए थे।वही पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा पप्पू राय आकार अपना पक्ष रखना है तो सामने आए।।

Post a comment