

कर्पूरी जयंती को लेकर हुई राजद कार्यकर्ताओं की बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jan-2023
- Views
अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर : शहर के धर्मपुर स्थित नगर विधायक के आवास पर राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई l बैठक में आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले 'कर्पूरी जयंती समारोह " को लेकर चर्चा हुई l कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक तैयारी कमिटी का गठन किया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समतामूलक समाज के पुरोधा थे l वे सादगी , सरलता , ईमानदारी व समानता के प्रतिमूर्ति थे, उनका सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव राकेश यादव , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , जिला राजद महासचिव जयशंकर ठाकुर , राजद नेता ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , डाo अजित सिन्हा उर्फ प्रोफेसर रजनीश , प्रोफेसर कमलेश राय, मनोज पटेल , जयलाल राय, राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , रवि आनंद , मुखिया राजीव राय आदि मौजूद थे l

Post a comment